काशीपुर:आईटीआई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक महिला और दो पुरुषों को अलीगंज रोड स्थित बांसखेड़ा प्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरामद हाथी दांत की लंबाई 34 इंच:काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र सिंह निवासी हल्द्वानी, मनोज बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर और सुखमणि देवी निवासी चंपावत बताया है. बरामद हाथी दांत की लंबाई 34 इंच है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.