उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: सागौन की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा - Gadarpur's main news

गदरपुर पुलिस ने एक युवक को चोरी किए गए सागौन के गिल्टों और पेड़ काटने में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

smuggler arrested news in Gadarpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 18, 2020, 9:54 PM IST

गदरपुर:नगर के गोपाल नगर से एक किसान के खेत से सागौन के हरे पेड़ काटने के आरोप में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सागौन के गिल्टे और पेड़ काटने वाले औजार बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

बता दें कि गदरपुर के गोपाल नगर निवासी किसान की नर्सरी से चोर सागौन के हरे पेड़ काट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित किसान सतीश मुंजाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को सागौन की लकड़ी और पेड़ काटने में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढे़ं:CM त्रिवेंद्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, लापता जवान की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है. फिलहाल उसके साथ के अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details