गदरपुर:नगर के गोपाल नगर से एक किसान के खेत से सागौन के हरे पेड़ काटने के आरोप में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सागौन के गिल्टे और पेड़ काटने वाले औजार बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि गदरपुर के गोपाल नगर निवासी किसान की नर्सरी से चोर सागौन के हरे पेड़ काट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित किसान सतीश मुंजाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को सागौन की लकड़ी और पेड़ काटने में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.