उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाली सिगरेट के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कस्टम विभाग को सौंपा - नेपाल से भारत में सिगरेट तस्करी

भारत नेपाल बॉर्डर पर नाव घाट के पास से पुलिस ने एक युवक को 360 डिब्बी नेपाली सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मुन्ने है.

khatima Nepali cigarette Smuggler
नेपाली सिगरेट के साथ तस्कर गिरफ्तार,

By

Published : Feb 24, 2022, 5:25 PM IST

खटीमाःभारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 360 डिब्बी नेपाली सिगरेट बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही आरोपी के मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है.

दरअसल, उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत भारत नेपाल बॉर्डर पर नाव घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां एक युवक मोटरसाइकिल संख्या UK 06 J 8235 पर सवार होकर आता नजर आया. जिसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर आरोपी के पास 360 डिब्बी नेपाली खुकरी सिगरेट मिली. जिसे पुलिस ने तत्काल कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ेंःमामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार

एसओ झनकईया दिनेश फर्त्याल ने बताया कि आरोपी का नाम मुन्ने पुत्र नूर मोहम्मद है. वो वॉर्ड नंबर 3 गोटिया, खटीमा का रहने वाला है. आरोपी नेपाल से सिगरेट लाकर भारत में तस्करी कर रहा था. पुलिस ने बरामद नेपाली सिगरेट और मोटरसाइकिल को खटीमा स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details