उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर में पांच लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा आरोपी हुआ फरार

Smuggler arrested Gadarpur उत्तराखंड के गदरपुर में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को करीब पांच लाख रुपए की चरस बरामद हुई है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

गदरपुर
गदरपुर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 4:56 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र से चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को करीब 2.325 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार चार जनवरी देर रात को गदरपुर थाना क्षेत्र में कनकाटा के पास पुलिस टीम चेकिंग कर ही थी, तभी सकेनिया की तरफ से पुलिस को बाइक आती हुई दिखा दी. पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वो घबरा गए और बाइक मोडकर भागने लगे. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया.
पढ़ें-हरिद्वार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, जीजा अमजद ने की थी साले मुकीम की हत्या, ये था कारण

हालांकि इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 2.325 किलो चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंजीत कांबोज निवासी स्वार रामपुर बताया, जबकि फरार आरोपी का नाम मेहर सिंह निवासी केलाखेड़ा बताया.

आरोपी ने बताया कि वह दोनों पहाड़ से चरस की खेप खरीद कर लाते है और ऊंचे दाम पर जनपद में लोगों को सप्लाई करते है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है. मंजीत कांबोज पहाड़ में गाड़ी चलाने का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details