उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारंगज में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाता था नशे की खेप - पीलीभीत से चरस की खेप

सितारगंज में करीब डेढ़ किलो चरस के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चरस की खेप लाता था. जिसे वो अपनी दुकान से लोगों को बेचा करता था. बरामद चरस की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है.

Smuggler Arrested with Charas in Sitarganj
चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 4:19 PM IST

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जिले में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सितारगंज से सामने आया आया है. जहां पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Charas Smuggler Arrested) किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीलीभीत से चरस की खेप लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य लिंक को खंगाल रही है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) ने बताया कि बीती देर शाम सितारगंज थाना पुलिस (Sitarganj Thana Police) ग्राम बरुवाबाग को जाने वाले स्टोन क्रशर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी वहां पर एक संदिग्ध युवक नजर आया. शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर आरोपी के पास डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ.

सितारंगज में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार.
ये भी पढ़ेंः लॉरेंस विश्नोई के नाम की धमकी से डरे काशीपुर के सर्राफा व्यापारी, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा, ऑडियो सुनिए

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विद्या राम पाल निवासी बरुवाबाग कोतवाली सितारगंज बताया. आरोपी ने बताया कि वो चरस की खेप उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लाता था. जिसे वो सितारगंज में अपनी दुकान से लोगों को बेचता और सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details