उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पुलिस ने नशा तस्कर को किया अरेस्ट, पूछताछ में उगले ये राज

खटीमा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर के पास से करीब 550 ग्राम चरस बरामद की है. साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

image.
चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2019, 7:16 AM IST

खटीमा:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र का है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर के पास से करीब 550 ग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया गया है.

चरस तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि, लंबे समय से पुलिस को खटीमा क्षेत्र में चरस और अफीम का कारोबार किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी. इसी के तहत पुलिस ने गुरुवार को चेंकिग अभियान चलाया. जिसमें एक आरोपी को 550 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

पढ़ें- बारातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 10 घायल

कोतवाल खटीमा संजय पाठक ने बताया कि तस्कर का नाम शान मोहम्मद है, जो खटीमा के इस्लामनगर इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी धारचूला से कम कीमत पर चरस लाकर खटीमा में सप्लाई करता था. उन्होंने आगे कहा कि एक माह में 11 किलो से ज्यादा चरस पकड़ी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details