खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस के द्वारा नशे की बिक्री रोकने व कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीमांत थाना झनकइया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. झनकइया पुलिस ने भुड़ाई ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह को 27 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद में नशे का व्यापार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नशे की लगातार बढ़ती बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा स्मैक, शराब व अन्य नशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आज शाम को जनपद के सीमांत झनकइया थाना पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले शराब तस्कर सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भूड़ाई को 27 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.