उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: साढ़े 12 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार - रुद्रपुर में डोडा तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ दिनेशपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने एक आरोपी को साढ़े 12 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है.

rudrapur
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 10:39 PM IST

रुद्रपुर:उत्तर प्रदेश से डोडे की खेप लेकर उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर में सप्लाई करने आ रहे एक शख्स को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से साढ़े 12 किलो डोडा बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

दरअसल, पुलिस टीम दुर्गापुर रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल दिनेशपुर की ओर आते हुई दिखाई दी. जैसे ही उक्त को बाइक रोकने का इशारा किया गया तो वह घबरा कर बाइक को मोड़ने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद शक होने पर टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. वहीं, तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल में एक सफेद रंग का कट्टा बंधा हुआ था, जिसमें साढ़े 12 किलो डोडा मिला.

पढ़ें-रुड़की: 16 लाख की ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुल्फीकार निवासी गोदी बिलासपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया. साथ ही बताया कि वह डोडे की खेप बिलासपुर में ढाबे पर रुकने वाले ट्रक ड्राइवरों से लेकर इसे दिनेशपुर क्षेत्र में खपाने के लिए आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details