उत्तराखंड

uttarakhand

सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में 5 फरवरी को होगा स्मार्ट क्लास का ट्रायल

By

Published : Jan 23, 2021, 9:16 PM IST

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों को जल्द ही स्मार्ट क्लासेज के जरिए शिक्षा दी जाएगी. 5 फरवरी को इसका ट्रायल किया जाएगा.

Rudrapur Latest News
Rudrapur Latest News

रुद्रपुर:शिक्षा के क्षेत्र में भी डिजिटल रुप से पढ़ाई शुरू हो गई है, जिसको लेकर रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. जिसमें विद्यार्थीयों को स्मार्ट क्लास के जरिये अध्यन्न कराया जायेगा और लैक्चर व क्लास की रिकॉर्डिंग विद्यार्थीयों को भेजी जायेगी, जिससे विद्यार्थी बाद में भी उस लैक्चर को सुनकर पढ़ाई कर सकें.

सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में 5 फरवरी से स्मार्ट क्लास शुरू.

कोरोना संक्रमण के बाद अब राज्य के तमाम कॉलेजों को इंटरनेट के साथ जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र जल्द ही स्मार्ट क्लास में पढ़ना शुरू करेंगे. महाविद्यालय ने पांच क्लासों को स्मार्ट बना भी दिया है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब छात्र यू-ट्यूब पर लैक्चर देखकर अपना सिलेबस को पूरा कर सकेंगे.

स्मार्ट क्लास का ट्रायल 5 फरवरी को होना है. ऐसे में महाविद्यालय द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय को हाईटेक करने के लिए 60 लाख का बजट दिया गया है, जिसमें कम्प्यूटर लैब, ई-पुस्तकालय, स्मार्ट बोर्ड, इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं.

पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा

परीक्षा प्रभारी पीएन पांडे ने बताया कि महाविद्यालय को हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी ही. पहले चरण में कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास ओर ई लाइब्रेरी को बनाया जा रहा है. पांच स्मार्ट क्लास का कार्य पूरा कर दिया गया है. स्मार्ट क्लास की शुरुआत फरवरी माह से की जा रही है. जल्द ही अन्य क्लासों को भी स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details