खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के लघु उद्योगपतियों ने पुरानी विद्युत लाइनों के कारण विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कतों को लेकर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने लघु इंडस्ट्रीज के लिए अलग से फीडर व लाइन बनाने की मांग की है.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में लघु उद्योगपतियों ने खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा. उनसे मांग की है कि हल्दी विद्युत उपकेंद्र पर 15 छोटे व बड़े उद्योग हैं, जिसमें राइस मिल एवं पैकेजिंग इंडस्ट्रीज शामिल हैं. सूक्ष्म लघु उद्योग जो कि जमौर-भिलैया के पास स्थित हैं, इन सभी उद्योगों को विद्युत आपूर्ति में बार-बार रुकावट आ रही है. जिसकी वजह से उत्पादन अवरुद्ध हो रहा है.