उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लघु उद्योगपतियों ने बिजली समस्या को लेकर MLA को सौंपा ज्ञापन

खटीमा में लघु उद्योगपतियों ने विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा.

memorandum to MLA Pushkar Singh Dhami
udham singh nagar news

By

Published : Apr 2, 2021, 8:55 AM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के लघु उद्योगपतियों ने पुरानी विद्युत लाइनों के कारण विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कतों को लेकर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने लघु इंडस्ट्रीज के लिए अलग से फीडर व लाइन बनाने की मांग की है.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में लघु उद्योगपतियों ने खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा. उनसे मांग की है कि हल्दी विद्युत उपकेंद्र पर 15 छोटे व बड़े उद्योग हैं, जिसमें राइस मिल एवं पैकेजिंग इंडस्ट्रीज शामिल हैं. सूक्ष्म लघु उद्योग जो कि जमौर-भिलैया के पास स्थित हैं, इन सभी उद्योगों को विद्युत आपूर्ति में बार-बार रुकावट आ रही है. जिसकी वजह से उत्पादन अवरुद्ध हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःआज से यातायात के लिए खुलेगी तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा

वहीं, उनकी मांग है कि अलग से उद्योगों के लिए फीडर व अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाए, जिससे सभी उद्योगों को निरंतर विद्युत की आपूर्ति मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details