उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल - रुद्रपुर हिंदी समाचार

पुलिस ने शक्तिफॉर्म चौकी के पास से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

rudrapur
पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर

By

Published : Jan 19, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:07 AM IST

रुद्रपुर: जिले में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुई है. इसके बावजूद नशा तस्करी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके पर पुलिस ने आरोपी के पास से 2.5 ग्राम स्मैक बरामद किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार नशा तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. तभी शक्तिफॉर्म चौकी के पास एक युवक स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया और तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक भी बरामद किया.

ये भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा सप्ताह: ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ एक्शन में खटीमा पुलिस

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम जसवंत सिंह उर्फ बूटा सिंह है, जो कि कुशमोठ शक्तिफॉर्म सितारगंज का रहने वाला है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details