उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चारों नरकंकालों का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा देहरादून लैब - नरकंकालों के डीएनए सैंपल की जांच

आरोपी दामाद ने अपने सास, ससुर और दो सालियों की डेढ़ साल पहले कर दी थी. प्रॉपर्टी के चक्‍कर में आरोपी ने इस हत्‍याकांड को किराएदार के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

Rudrapur news
सीओ अमित कुमार

By

Published : Sep 18, 2020, 5:25 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में घर के अंदर से मिले नरकंकालों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. अब पुलिस ने नरकंकालों का डीएनए सैंपल जांच के लिए देहरादून लैब भेजा गया है. साथ ही मृतक परिवार की बेटी लीलावती का भी सैंपल मिलान के लिए देहरादून भेजा गया.

बता दें कि 20 अप्रैल 2019 को आरोपी विजय ने अपने किरायेदार के साथ मिलकर राजा कॉलोनी निवासी अपने ससुर हीरालाल, सास हेमवती, दो साली पार्वती और दुर्गा की हत्या कर उनके शवों को घर में ही दफन कर दिया था. घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी अपने ससुर का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने उनके गांव यूपी के बरेली जिले में गया था. इसके बाद हीरालाल सहित परिवार के अन्य तीन सदस्यों की मौत की गुत्थी सुलझ पाई थी.

पढ़ें- 16 महीनों से दफन 'परिवार' का खुला राज

पुलिस ने आरोपी दामाद व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि, बेटी लीलावती के खिलाफ कोई भी सबूत न मिलने के कारण घटना में उसकी संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है. वहीं, सीओ अमित कुमार ने बताया कि शवों के डीएनए सैंपल लेते हुए मृतक परिवार की बेटी से मैच कराने के लिए देहरादून भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details