उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: झगड़ा करते तीन महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार, एक के पास मिला तमंचा - झगड़े में 6 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान काशीपुर में दो पक्षों के आधा दर्जन लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा उस वक्त भारी पड़ गया जब एक युवक तमंचा निकालकर ले आया.

kashipur
kashipur

By

Published : May 12, 2020, 8:39 PM IST

काशीपुर:लॉकडाउन के दौरान इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. ये झगड़ा उस वक्त भारी पड़ गया जब एक युवक तमंचा निकालकर ले आया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर कोतवाली के कटोरा ताल पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला पक्का कोर्ट में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. कुछ ही देर में झगड़ा और बढ़ गया जब एक पक्ष का अमित वर्मा नामक युवक तमंचा ले आया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने मामले में की कार्रवाई.

पुलिस ने मंजू वर्मा पत्नी सुनील वर्मा, नंदिनी वर्मा उर्फ तनु पुत्री सुनील वर्मा, अमित वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा, राखी वर्मा पत्नी अमित वर्मा तथा दूसरे पक्ष के मनोज कुमार पुत्र चंद्रभान सिंह तथा शिवानी चौहान पत्नी मनोज चौहान निवासी जसपुर को पकड़ लिया है.

इस बीच पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर अमित वर्मा के पास से 312 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी एवं 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़े: उत्तराखंड: होटल व्यवसाय और एडवेंचर स्पोर्ट्स को सरकार का तोहफा

जबकि, तमंचे के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी अमित वर्मा के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अमित वर्मा को छोड़कर बाकी सभी को कोतवाली से ही जमानत दे दी. जबकि अमित वर्मा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details