उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर-केलाखेड़ा में अवैध रूप से चल रहे छह अस्पताल सील - काशीपुर के छह अस्पताल सील

बाजपुर क्षेत्र में चिकित्सा मानकों को पूरा किए बिना अवैध रूप से चल रहे केलाखेड़ा और दोराहा स्थित छह अस्पतालों और क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है.

kashipur
अस्पताल सील

By

Published : Oct 2, 2020, 8:18 AM IST

काशीपुर:बाजपुर क्षेत्र मेंचिकित्सा मानकों को पूरा किए बिना अवैध रूप से चल रहे केलाखेड़ा और दोराहा स्थित छह अस्पतालों और क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. वहीं एक अस्पताल में अनुमति के बिना ऑपरेशन के औजार मिलने के बाद उस अस्पताल के खिलाफ एमटीपी एक्ट (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) 1971 के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है.

उधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर गुरुवार को एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने केलाखेड़ा और दोराहा स्थित अस्पतालों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान बड़ी खामियां सामने आने पर टीम ने केलाखेड़ा के तीन क्लीनिक और दोराहा स्थित तीन अस्पतालों को सील कर दिया.

डॉ.अविनाश खन्ना ने बताया कि इन अस्पतालों के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं. इसके बाद यह अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि दोराहा स्थित नवजीवन अस्पताल, हयात अस्पताल और वरदान अस्पताल में निरीक्षण के दौरान खामियां मिली. अस्पताल में चिकित्सक भी मौजूद नहीं थे. इस पर तीनों को सील कर दिया गया. डॉ.खन्ना ने इस दौरान बताया कि नवजीवन अस्पताल में ऑपरेशन करने के उपकरण मिले. इससे अस्पताल में अवैध गर्भपात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. अस्पताल संचालक के खिलाफ एमटीपी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.

पढ़ें:हरीश रावत ने अमृतसर के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था

वहीं केलाखेड़ा में भी टीम ने संतोष क्लीनिक, विश्वास क्लीनिक और एहसान क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन आदि के कागजात नहीं मिलने पर सील कर दिया. टीम की छापेमारी के चलते आसपास के अनेक अस्पताल संचालक अपने-अपने अस्पताल बंद कर वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details