काशीपुरः प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से नौ बाइक बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने सभी युवकों को जेल भेज दिया है. साथ ही बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बाजपुर पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 9 चोरी की बाइक भी बरामद की है. आरोपियों का नाम अमित, सद्दाम, महबूब, मनोज, राजू और राघव है. सभी आरोपी नशे के आदी हैं और बीते लंबे समय से अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बाइक पर हाफ साफ करते थे.