उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर, 9 मोटरसाइकिल बरामद - चोर

बाजपुर पुलिस ने 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 9 चोरी की बाइक भी बरामद की है. आरोपियों का नाम अमित, सद्दाम, महबूब, मनोज, राजू और राघव है. आरोपी बीते लंबे समय से बाइक पर हाफ साफ करते थे. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है.

bike thief arrested

By

Published : Aug 30, 2019, 10:16 PM IST

काशीपुरः प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से नौ बाइक बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने सभी युवकों को जेल भेज दिया है. साथ ही बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर.

जानकारी के मुताबिक, बाजपुर पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 9 चोरी की बाइक भी बरामद की है. आरोपियों का नाम अमित, सद्दाम, महबूब, मनोज, राजू और राघव है. सभी आरोपी नशे के आदी हैं और बीते लंबे समय से अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बाइक पर हाफ साफ करते थे.

चोरों से बरामद बाइक.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदा में 9 करोड़ 84 लाख रुपये का हुआ नुकसान, निरीक्षण कर लौटी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम

वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित और महबूब का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. बाकी आरोपियों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. साथ ही बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details