उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: 6 आशा वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती - संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया

उधम सिंह नगर के सितारगंज में 6 आशा वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं जिले में 18 लोगों में कोरोना के संक्रमण मिले हैं.

sitarganj news
6 आशा कार्यकत्री कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 19, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:31 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर के सितारगंज में 6 आशा वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं 18 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. जिसके चलते जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोनाकाल में अपनी ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारी भी अब संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. सितारगंज में कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. गौर हो कि 12 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग की गई थी. जिसमें सितारगंज की 6 आशा वर्कर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

6 आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव.

ये भी पढ़ें:कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

वहीं उधम सिंह नगर जिले में भी 18 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सितारगंज में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ड्यूटी में लगे लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही है. जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं. सीएचसी प्रभारी सितारगंज डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि जिले में मिले संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही जहां से पॉजिटिव मिले हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details