उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में गोमांस के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

गोवंश संरक्षण सक्वाड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन कुंतल प्रतिबंधित गोमांस के साथ छह आरोपी गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए.

sitarganj
छह आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

सितारगंज: भिटौरा गांव में गोवंश संरक्षण स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन कुंतल प्रतिबंधित गोमांस के साथ छह आरोपी गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस ने दो जिंदा पशु, एक पशु की खाल और इस्तेमाल किये जाने वाले औजार व यंत्र बरामद किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.

सितारगंज में गोमांस के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार.

सितारगंज में गोवंश संरक्षण स्क्वाड (कुमाऊं) और सितारगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई किया. जिसके तहत ग्राम भिटौरा (सितारगंज) निवासी सईद अहमद पुत्र रईश अहमद के घर पर दबिश देकर 3 कुंतल प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है. जिस संबंध में सितारगंज कोतवाली में मुकदमा एफआईआर नंबर 248/2020 के तहत, धारा 3/5/11 (1) के अंतर्गत उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:देहरादूनः युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. सगीर अहमद पुत्र बजीर अहमद (40 वर्ष) निवासी ग्राम भिटौरा

2-सलीम खान पुत्र बंदे खां (52 वर्ष) निवासी ग्राम भिटौरा

3-बॉबी पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर जिला बदायूं

4-शानू पुत्र मो उम्र (22 वर्ष) निवासी रिच्छा (देवरनिया)

5-लईक अहमद पुत्र सफी अहमद (34 वर्ष) ग्राम महोलिया थाना बहेड़ी

6-शाहरुख खान पुत्र सगीर अहमद (24 वर्ष) ग्राम नयागांव सितारगंज

ये हुए फरार

1-सईद अहमद पुत्र रईश अहमद ग्राम भिटौरा

2-सरताज भिटौरा गांव

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details