सितारगंज: भिटौरा गांव में गोवंश संरक्षण स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन कुंतल प्रतिबंधित गोमांस के साथ छह आरोपी गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस ने दो जिंदा पशु, एक पशु की खाल और इस्तेमाल किये जाने वाले औजार व यंत्र बरामद किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.
सितारगंज में गोवंश संरक्षण स्क्वाड (कुमाऊं) और सितारगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई किया. जिसके तहत ग्राम भिटौरा (सितारगंज) निवासी सईद अहमद पुत्र रईश अहमद के घर पर दबिश देकर 3 कुंतल प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है. जिस संबंध में सितारगंज कोतवाली में मुकदमा एफआईआर नंबर 248/2020 के तहत, धारा 3/5/11 (1) के अंतर्गत उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:देहरादूनः युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. सगीर अहमद पुत्र बजीर अहमद (40 वर्ष) निवासी ग्राम भिटौरा
2-सलीम खान पुत्र बंदे खां (52 वर्ष) निवासी ग्राम भिटौरा