खटीमा/हरिद्वार: चुनावों में अक्सर शराब व नशे की तस्करी बढ़ जाती है. पुलिस अभियान चलाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से 140 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. लेकिन इस दौरान शराब माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा शराब व अन्य साधनों का प्रयोग किए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में सितारगंज पुलिस ने शक्ति फार्म में ट्रैक्टर-ट्रॉली से 140 पेटी अवैध शराब पकड़ी है लेकिन इस दौरान शराब माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
पढ़ें-अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप