खटीमा: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी की गई कार के साथ वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन शातिरों पर यूपी और उत्तराखंड में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज है.
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में पंद्रह मार्च को चोरी हुई होंडा सिटी और टवेरा कार के मामले का सितारगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है. टीम ने अमरिया चौराहे के पास एक टवेरा गाड़ी के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया.
पढ़ें-ग्रामीणों ने गुलदार को कमरे में किया कैद, विभाग ने किया रेस्क्यू
वहीं, पूछताछ में पता चला कि टवेरा गाड़ी पंद्रह मार्च को सितारगंज से चोरी हुई थी. वहीं, कार के साथ पकड़े गए मोहम्मद गुफरान और संजय राठौर दोनों यूपी के सीतापुर जिले के शातिर वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. जिन पर यूपी और उत्तराखंड में वाहन चोरी के मुकदमे पूर्व में भी दर्ज है.
पुलिस का कहना है कि इनके तीसरे साथी मोहम्मद मेराज निवासी सीतापुर यूपी और होंडा सिटी कार की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.