उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशा वर्कर के साथ अभद्रता करने पर पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार - रुद्रपुर न्यूज

कोरोना सर्वे करने गई आशा वर्कर के साथ अभद्रता की गई. मामले में सितारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur
आरोपी

By

Published : Apr 15, 2020, 10:25 PM IST

रुद्रपुर : सितारगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में दो युवकों ने आशा वर्करों के साथ अभद्रता की है. इस मामले में सितारगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

उधम सिंह नगर के सितारगंज में दो युवकों को आशा वर्करों के साथ अभद्रता करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आशा वर्कर सितारगंज के वार्ड नंबर 12 में कोरोना संबंधित सर्वे करने गई थी. इस दौरान सर्वे से संबंधित जानकारी मांगी तो आरोपी इरशाद ने विवाद खड़ा कर दिया. जिसके बाद इरशाद ने कोरोना सर्वे सीट को फाड़ दिया. इस दौरान नसरी कासिम, दिलशाद, शाहिद ने गाली गलौज और जान से मार देने की बात कही.

पढ़ें: बीजेपी सांसद अजय भट्ट का ट्विटर अकाउंट हैक, पुलिस हैकर को ट्रेस करने में जुटी

वहीं, सितारंगंज पुलिस ने आशा वर्कर की शिकायत पर दो युवक को गिफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभद्रता से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details