सितारगंज:कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई होंडा सिटी कार का पुलिस ने पता लगा लिया. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सितारगंज से चोरी की गई होंडा सिटी कार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सितारगंज पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से लॉकडाउन से पहले एक होंडा सिटी कार चोरी हुई थी. जिसकी बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने अमरिया, पीलीभीत, लखीमपुर और सीतापुर क्षेत्र में तलाश की. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरगांव थाना क्षेत्र सीतापुर से आरोपी मैराज को गिरफ्तार कर लिया.