उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीतापुर से बरामद हुई चोरी की गई होंडा सिटी कार, दो आरोपी गिरफ्तार - Sitarganj Honda City car theft

लॉकडाउन से पहले सितारगंज से चोरी हुई होंडा सिटी कार का पुलिस ने पता लगा लिया है. पुलिस ने मामले में यूपी के सीतापुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी की गई कार भी बरामद हुई है.

सितारगंज
होण्डा सिटी कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 2:19 PM IST

सितारगंज:कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई होंडा सिटी कार का पुलिस ने पता लगा लिया. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सितारगंज से चोरी की गई होंडा सिटी कार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चोरी की होंडा सिटी कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सितारगंज पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से लॉकडाउन से पहले एक होंडा सिटी कार चोरी हुई थी. जिसकी बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने अमरिया, पीलीभीत, लखीमपुर और सीतापुर क्षेत्र में तलाश की. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरगांव थाना क्षेत्र सीतापुर से आरोपी मैराज को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म का आरोपी फौजी पहुंचा कोर्ट, अदालत ने दिया ये आदेश

पूछताछ में मैराज ने बताया कि उसका पार्टनर उमर चोरी की गाड़ी खरीदता है. आरोपी ने यह भी बताया कि उसने चोरी की गई कार उमर को ही बेची है. जिस पर पुलिस ने उमर को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके पास से चोरी की गई होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली. पुलिस चोरी की कार के साथ दोनों आरोपियों को कोतवाली सितारगंज ले आयी है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details