सितारगंज: शहर में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सितारगंज पुलिस को स्मैक के नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
चेकिंग अभियान के दौरान सितारगंज पुलिस को नहर पार आईटीआई विद्यालय के पास एक संदिग्ध महिला खड़ी दिखाई दी. महिला की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 13 ग्राम स्मैक के साथ 2140 रुपए कैश भी बरामद हुआ है.