उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: स्मैक से साथ महिला तस्कर गिरफ्तार - Uttarakhand Hindi Latest News

सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

स्मैक से साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
स्मैक से साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 4:22 PM IST

सितारगंज: शहर में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सितारगंज पुलिस को स्मैक के नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

चेकिंग अभियान के दौरान सितारगंज पुलिस को नहर पार आईटीआई विद्यालय के पास एक संदिग्ध महिला खड़ी दिखाई दी. महिला की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 13 ग्राम स्मैक के साथ 2140 रुपए कैश भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार

सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि पकड़ी गई महिला पूर्व में भी स्मैक की बिक्री में जेल जा चुकी है. सितारगंज पुलिस ने स्मैक तस्कर महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details