खटीमा: सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को नैनीताल से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बाइक चोर को किया गिरफ्तार. पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर दिया गया है. पकड़ा गया आरोपी कमल सिंह बोरा चंपावत का रहने वाला है. आरोपी के पास से चोरी की बुलेट भी बरामद कर ली गई है.
पढ़ें:रुड़की: पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, एक फरार
वहीं, कोतवाल सितारगंज सलाहउद्दीन खान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व शाजिद निवासी गांव नकहा की बुलेट मोटरसाइकिल अमरिया चौराहे से अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गयी थी. जिसे बीते शाम सितारगंज क्षेत्र से अभियुक्त कमल सिंह बोरा (21) निवासी गांव डोली देवीधुरा चंपावत, हाल निवासी काठबांस चोरगलिया नैनीताल से बरामद कर लिया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.