उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - नशेड़ी गिरफ्तार

उधमसिंह नगर पुलिस ने सितारगंज कोतवाली क्षेत्र से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध हथियार भी मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 8:56 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को दो तमंचे, दो कारतूस, तीन चाकू और सरिया बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सभी आरोपी नशे के आदी हैं. नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी डकैती की योजना बना रहे थे. हालांकि पुलिस ने पहले ही उनके मसूबों पर पानी फेर दिया. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते किया.
पढ़ें-काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, दिल्ली में चला रहा था ऑटो रिक्शा

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में शक्तिफार्म और सिडकुल पुलिस चौकी की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी, तभी शक्तिफार्म के पास प्राइमरी पाठशाला के पास बने खंडहर से 6 नशेड़ियों की टीम को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की आपूर्ति के लिए डकैती की योजना बना रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम रवि खैराती, भगवत उर्फ भानूपत मण्डल, सत्यजीत, हसनैन, मनोज विश्वास और सूरज सील निवासी सितारगंज शक्ति फार्म बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details