उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अर्धनग्न होकर नगर पालिका कर्मचारियों और ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन - सितारगंज विरोध प्रदर्शन

10 दिनों से जारी धरना में नगर पालिका कर्मचारी, ठेकेदारों ने आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में जिले के आला अधिकारी, पालिका अध्यक्ष, ठेकेदारों तथा गरीब जिनके आवास बनाए जाने हैं, उनके कपड़े उतारने का कार्य कर रही है.

सितारगंज
नगर पालिका कर्मचारियों और ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 29, 2020, 8:01 PM IST

सितारगंज: नगर पालिका के रुके हुए विकास कार्यों के विरोध में चल रहा धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा. आंदोलनकारियों ने अर्धनग्न होकर धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में जिले के आला अधिकारी, पालिका अध्यक्ष, ठेकेदारों तथा गरीब जिनके आवास बनाए जाने हैं, उनके कपड़े उतारने का कार्य कर रही है. उनसे रोजी-रोटी छीन रही है और खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जो योजना जनता तक पहुंचानी चाहिए, उनमें राजनीतिक दबाव बाधक बन रहा है. अगर जिले के आला अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को साजिशन फंसाने का प्रयास किया और आंदोलन की सुध नहीं ली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

नगर पालिका कर्मचारियों और ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

बता दें, नगरपालिका में विगत दस दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन में जिला ऊधम सिंह नगर के साथ ही अन्य जिलों के लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया, जिनमें अन्य नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री तक शामिल रहे हैं. बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की ओर से धरने की सुध तक नहीं लिया गया. जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने आज अर्धनग्न होकर जाहिर की.

ये भी पढ़ें:खलंगा युद्ध के वीर-वीरांगनाओं को किया गया याद, ब्रितानी फौज भी थी बहादुरी की कायल

आज धरना स्थल पर अर्धनग्न प्रदर्शन करने वालों में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, रामाशंकर, जमशेद खान, सज्जाद सैफी, जोगेंद्र, तस्लीम अंसारी, प्रीतम सिंह, सूरज, गोविंद, मुख्त्यार अहमद, महंगी प्रसाद समेत व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details