उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ हुई सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक - सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक

उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज नगर पालिका सभागार में सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई.

Municipality Board meeting
नगर पालिका बोर्ड की बैठक

By

Published : Jun 7, 2021, 12:17 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज नगर पालिका सभागार में पूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) सितारगंज के साथ सितारगंज नगर पालिका बोर्ड (Sitarganj Municipality Board) की बैठक हुई. नगर पालिका क्षेत्र की जनता को कोटाधारकों द्वारा बांटे जाने वाले राशन के बारे में सप्लाई इंस्पेक्टर ने जानकारी दी.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक

ये भी पढ़ें:देवभूमि की ये तस्वीर देख रो देंगे आप, कंधे पर हल रखकर खेत जोतने को मजबूर हैं महिलाएं

दरअसल, सितारगंज नगर नगर पालिका क्षेत्र में सरकार द्वारा राशन वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए नगर पालिका बोर्ड (Municipality Board) ने बैठक की. बैठक में पूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) सितारगंज धर्मेंद्र सिंह धामी ने बोर्ड को बताया कि जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड (Aadhar Card) पर बाहर का पता है वो भी बिना अपना पता चेंज कराए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सफेद व गुलाबी कार्ड अन्य प्रदेशों में भी अगर बने होंगे और वो ऑनलाइन हैं तो उनको सितारगंज में भी राशन उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही वार्ड सभासदों ने प्रत्येक वार्ड में 50 नए खाद्य सुरक्षा के नए कार्ड बनाए जाने और प्रत्येक कोटेदार द्वारा अपनी दुकान के आगे एक बैनर लगाए जान की बात रखी. जिसमें राशन व उसके रेट संबंधी बात अंकित होगी.

ये भी पढ़ें: तरबूज है तैयार, लेकिन सही दाम के साथ नहीं मिल रहे खरीदार

वहीं, पूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) द्वारा बताया गया कि पीले कार्ड वालों को मुफ्त में राशन देने का कोई आदेश नहीं है. प्रत्येक पीला कार्ड धारकों को मई और जून में 20 किलो राशन जिसमें 11 रुपए प्रति किलो चावल व 8.60 रुपए प्रति किलो गेहूं दिया जाएगा. साथ ही कहा कि जिस तरीके से पब्लिक में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरकार ने ये घोषणा की है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा तो ऐसा कोई आदेश उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं, चीनी के विषय में कोटेदार को राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक चीनी उपलब्ध नहीं हुई है. आदेश आ जाने पर जून, जुलाई और अगस्त 3 माह का राशन 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 2 किलो प्रत्येक राशन कार्ड पर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details