खटीमा : सितारगंज में तेजी से फैल रहे डेंगू की रोकथाम को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच संबंधित अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में दवाइयां और बेड की समुचित व्यवस्था बनाए रखने और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं. .
मीटिंग में विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस समय डेंगू तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सितारगंज और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू फैलने से रोकने के लिए सभी विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर तैयारियां कर लें. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नालों की सफाई का काम अभी तक नहीं किया गया है, उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द नालों की सफाई की जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था को बहाल रखा जाए.