रुद्रपुर:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक के जरिए लोगों को जानकारी दी है. सौरभ बहुगुणा ने अपनी जांच दिल्ली में ही कराई है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी - Sitarganj MLA Saurabh Bahuguna Corona positive
सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सौरभ बहुगुणा का दिल्ली में इलाज किया जा रहा है.
सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें:धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
सौरभ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 1 अगस्त को वे दिल्ली आए. जिसके बाद से उन्हें बुखार आना शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने सितारगंज विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं. वह खुद को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच कराएं.
TAGGED:
CORONA VIRUS