उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में निकाली गई खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा - sitarganj news

नगर में खाटू श्याम बाबा की भव्य यात्रा निकाली गई. इस दौरान भारी संख्या में भक्तों ने हाथ में खाटू महाराज का निशान लेकर नगर में शोभायात्रा निकाली.

खाटू श्याम बाबा की निकली विशाल भव्य यात्रा.

By

Published : Nov 17, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 11:07 PM IST

सितारगंज:नगर क्षेत्र में खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे. बता दें कि दीपावली के बाद श्याम खाटू महाराज का ये कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है.

रविवार को श्याम सत्संग मंडल के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट ने पूरे विधविधान से खाटू महाराज की पूजा क. वहीं, इस मौके पर शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए श्री सनातन धर्म मन्दिर में समाप्त हुई.

खाटू श्याम बाबा की निकली विशाल भव्य यात्रा.

ये भी पढ़ें:देहरादून: ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को लगाना होगा फेयर मीटर, 30 नवंबर डेडलाइन

इस दौरान श्याम सत्संग मन्डल के वरिष्ठ संरक्षक बृजलाल गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा का अलग ही महत्व है. 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद श्रद्धालु खाटू धाम पहुंचते हैं. श्याम भक्तों ने हर साल की तरह इस साल भी यात्रा शहर में निकाली है. वहीं, सोमवार को बाबा का विशाल जागरण सुप्रसिद्ध गायक कलाकार रेशमी शर्मा, हरमिन्दर सिंह रोमी और उमेश गोयल बाबा का गुणागान करेगें. वहीं, सुबह बाबा का छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 17, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details