उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभारी निरीक्षक ने गरीबों को वितरित की शॉल, हर संभव मदद का आश्वासन - मां अनपूर्णा समिति सितारगंज

प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान ने असहाय गरीब लोगों को चिन्हित कर एक संस्था के माध्यम से शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया . मां अनपूर्णा समिति सितारगंज द्वारा कोतवाल सलाउद्दीन खान व एसएसआई को भी शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया .

प्रभारी निरीक्षक सितारगंज , inspector in charge sitarganj
गरीबों को साल वितरित किया गया .

By

Published : Dec 2, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 4:29 PM IST

सितारगंज: कुछ दिन पहले प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभालने वाले सलाउद्दीन खान गरीबों की मदद को आगे आए हैं. इस दौरान उन्होंने गरीबों को ठंड से बचने के लिए शॉल दिया. साथ ही उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

सितारगंज स्थित मोनी बाबा मंदिर में कोतवाल सितारगंज सलाउद्दीन खान और एसएसआई बीएस बिष्ट ने गरीबों को शॉल वितरित की. उन्होंने कहा कि वे हर जरूरतमंद की मदद की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें-रामनगर में NSUI ने 'सीएम गो बैक' के लगाए नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं कोतवाल ने मां अनपूर्णा समिति के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नगर में गरीब बेसहारा लोगों को जो मोनी बाबा मंदिर में मां अनपूर्णा समिति द्वारा सहायता पहुंचाई जा रही है, वो काबिले तारीफ है. इस दौरान समिति के संस्थापक विनोद रस्तोगी और उनके चाचा लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 2, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details