उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, ड्राइवर फरार - एसडीओ शिवराज सिंह

सितारगंज वन विभाग की टीम ने जालौनी लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. वहीं, वनकर्मियों को देखकर चालक मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम अज्ञात लकड़ी तस्कर की तलाशी शुरू कर दी है.

sitarganj
ट्रैक्टर ट्राली बरामद

By

Published : Jul 18, 2020, 8:51 PM IST

खटीमा:सितारगंज स्थित बाराकोली वन रेंज के जंगलों से काफी समय से जलौनी लकड़ी की चोरी की सूचना आ रही थी. वहीं आज मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सितारगंज में सिडकुल -चोरगलिया रोड पर छापेमारी कर एक जलौनी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. इससे पहले वनकर्मियों को देखकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

वहीं, बाराकोली रेंज के वन कर्मियों द्वारा जलौनी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़े जाने की सूचना मिलने पर सितारगंज सब डिवीजन के एसडीओ शिवराज सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि काफी समय से बाराकोली वन रेंज के जंगलों से लकड़ी चोरी की सूचना वन विभाग को मिल रही थी. जिस पर वन विभाग द्वारा लगातार लकड़ी तस्करों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे.

वन विभाग ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा

आज मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सितारगंज में सिडकुल - चोरगलिया मार्ग पर जलौनी लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है. वन विभाग द्वारा अज्ञात लकड़ी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details