उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने दर्ज किए दो दर्जन से अधिक बच्चों के बयान - एसआईटी प्रभारी भीम भाषकर आर्य

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज लिए थे.

sit-has-recorded
एसआईटी ने दर्ज किए दो दर्जन बच्चों के बयान

By

Published : Nov 27, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 11:40 PM IST

जसपुरः एसआईटी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक बार फिर से छात्र-छात्राओं का बयान दर्ज किये हैं. एआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने मोहल्ला नत्थासिंह व नई बस्ती के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ की.

बता दें कि बहुचर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज लिए थे. इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरें और छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली.

एसआईटी ने दर्ज किए दो दर्जन बच्चों के बयान

ये भी पढ़ेंःपिटकुल की 69वीं बोर्ड में 408 करोड़ के बजट को मंजूरी, कई अहम मुद्दों पर भी फैसला

इधर, एसआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने जसपुर पहुंचकर एक बार दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किये. आर्य ने बताया कि छात्रों से बिचौलियों ने उनके दस्तावेज लेकर गोलमाल किया है. वहीं, एसआईटी ने हरियाणा, राजस्थान और मेरठ के शिक्षण संस्थानों के स्वामी व प्रबंधकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.

इस छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई बिचौलियों के नाम पुलिस के सामने नहीं आए हैं. वहीं, जांच के बाद कई और बिचौलियों पर पुलिस का शिकंजा कसे जाने की संभावना जताई जा रही हैं. उधर, इस मामले में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी दबी जुबान में उठती रही है. ऐसे में एसआईटी का शिकंजा कब तक इन अधिकारियों पर कस पाता है, ये देखना होगा.

Last Updated : Nov 27, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details