रुद्रपुर:दशमोत्तर छात्रवत्ति घोटाले में एसआईटी ने 1425 छात्रों को नोटिस जारी करते हुए 30 दिसंबर तक पुलिस लाइन में अपने बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. अभी तक एसआईटी जिले से बाहर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा ली गयी दशमोत्तर छात्रवत्ति की जांच करते हुए 1728 छात्र छात्राओं का सत्यापन कर चुकी है. जिनमें से 1037 छात्रों की छात्रवृत्ति आवंटन में अनियमितता पाई गई हैं.
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी प्रदेश के 11 जिलों में हुए दशमोत्तर छात्रवत्ति घोटाले की जांच कर रही है. इसी क्रम में अभी तक 1728 छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है. जिसमें 1037 छात्रों की छात्रवत्ति आवंटन में अनियमितता पायी गयी हैं. साथ ही एसआईटी जनपद के विभिन्न थानों में 09 अभियोग पंजीकृत करा चुकी है. साथ ही 2 शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराने हेतु अनुमोदन प्राप्त करने की कार्रवाई की गयी है. अभी तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसी क्रम में जिला उधम सिंह नगर में एसआईटी ने 1425 छात्रों को नोटिस जारी कर 30 दिसंबर तक पुलिस लाइन में अपने बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.