उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में चल रही छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में एसआईटी ने दो और एफआईआर दर्ज की है. जिसमें दो विश्वविद्यलय के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:17 PM IST

जसपुर:छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी ने उधम सिंह नगर में साल 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारियों और मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड व अरावली कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू.

इससे पहले भी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने दो कॉलेज और दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज ले लिए थे. जिसका अवैध तरीके से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली गई.

पढ़ें:कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा- प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रखा जाए चुनाव ड्यूटी से बाहर

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने कहा कि बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवा लिए थे. जिसके बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचौलियों ने हड़प ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच आईओ द्वारा की जा रही है. साक्षय जुटाकर दो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details