उधम सिंह नगर: रक्षा बंधन के त्योहार पर मंगलवार को जिले के एकल विद्यालय की बहनों ने जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधा. बहनों ने पुलिस जवानों को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना की. साथ ही घर से दूर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को इस त्योहार की कमी न हो इसलिए राखी बांधकर बहनों ने यह एहसास दिलाया.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एकल विद्यालय की बहनों ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर, गदरपुर, लालपुर और शिक्षा में तैनात ऐसे सिपाहियों को राखी बांधा, जो लोगों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्ट पर घर नहीं गए.