रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विकास भवन की ओर एक पहल की गई है. विकास भवन के दफ्तरों से लेकर कैंटीन तक अब न ही प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग किया जा सकता है और न ही प्लास्टिक कैरी बैग का. सीडीओ मयूर दीक्षित ने खुद इस बात की पुष्टि की है. विकास भवन में अब यदि कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग करता है उस पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
सीडीओ मयूर दीक्षित ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को विकास भवन में पूर्णतया प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसके साथ ही प्लास्टिक की बोतल में पानी भी वर्जित है. शुक्रवार से विकास भवन से संचालित सभी दफ्तरों में प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए है. अब विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टि का प्रयोग किसी भी दफ्तर में कोई भी कर्मचारी नहीं करेगा.