उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े गए देने होगा जुर्माना

हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक यानी एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाने वाली डिस्पोज़बेल प्लास्टिक के आदी हो चुके हैं. हमारी इस बुरी आदत का सबसे ज़्यादा नुकसान प्रकृति को हो रहा है यानी हमारा ही जीवन संकट में है.

रुद्रपुर

By

Published : Sep 20, 2019, 10:14 PM IST

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विकास भवन की ओर एक पहल की गई है. विकास भवन के दफ्तरों से लेकर कैंटीन तक अब न ही प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग किया जा सकता है और न ही प्लास्टिक कैरी बैग का. सीडीओ मयूर दीक्षित ने खुद इस बात की पुष्टि की है. विकास भवन में अब यदि कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग करता है उस पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

सीडीओ मयूर दीक्षित ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को विकास भवन में पूर्णतया प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसके साथ ही प्लास्टिक की बोतल में पानी भी वर्जित है. शुक्रवार से विकास भवन से संचालित सभी दफ्तरों में प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए है. अब विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टि का प्रयोग किसी भी दफ्तर में कोई भी कर्मचारी नहीं करेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड की सबसे लंबी FIR: सॉफ्टवेयर फेल, 5 दिन से हो रही दर्ज, अभी लगेगा और वक्त

सीडीओ दीक्षित ने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को यह भी आदेश दिया गया है कि दो दिन के अंदर दफ्तरों में रखा हुआ प्लास्टिक जमा करा दे, ताकि उसका रिसाइकिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि विकास भवन से संचालित केंटीन में भी प्लास्टिक की बोतल व पॉलीथिन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. अगर इसके बावजूद भी कोई भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति प्लास्टिक का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details