गदरपुरः पंजाब के पटियाला में पुलिस पर हुए हमले की निंदा करते हुए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद आक्रोशित सिख संगठन गदरपुर थाने पहुंचे और टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर बीते 12 अप्रैल को पटियाला में निहंग सिंहों के द्वारा पुलिस पर किए हमले पर एक आपत्तिजनकर पोस्ट कर दी. जिसे लेकर सिख संगठन में रोष है. सिख संगठन के जिला महामंत्री सलविंदर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने इस हमले की निंदा करते हुए उनकी तुलना जमातियों से की है, जिससे सिख समाज आहत है.