उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिख संगठनों की मुहिम, ड्यूटी कर रही पुलिस और जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन - Corona Virus in Gadarpur

गदरपुर में सिख संगठनों का सेवाभाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान सिख संगठन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं.

सिख संगठन खिला रहे भोजन
सिख संगठन खिला रहे भोजन

By

Published : Apr 8, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:05 AM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकल रहा है. ऐसे में गदरपुर में लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन के लोगों और पत्रकारों को हर रोज सिख संगठन खाना बनाकर खिला रहे हैं. भूखे राहगीरों को भी खाना खिलाया जा रहा है.

सिख संगठन खिला रहे भोजन.

बता दें कि, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिन तक देश में लॉकडाउन है. कोई भी घर से नहीं निकल रहा है. पुलिस प्रशासन के लोग और पत्रकार खतरे के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. गदरपुर के बल खेड़ा गांव में सिख संगठनों द्वारा भोजन तैयार कर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को खिलाया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के 'वॉरियर्स' होंगे और मजबूत, मिलेगा PPE किट

सिख संगठन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के जिला महामंत्री सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि हमारे द्वारा जिलाधिकारी महोदय से अनुमति लेकर भोजन तैयार किया जा रहा है. पुलिस तथा स्वास्थ्य कर्मी जो ड्यूटी कर रहे हैं उन तक पका हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है. राहगीरों को भी पका हुआ खाना दिया जा रहा है. अब तक 1500 से अधिक लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details