रुद्रपुर: उत्तराखंड सरकार में सिख समुदाय से एक बार भी विधायक को मंत्री मंडल में शामिल ना करने को लेकर सिख समुदाय नाराज नजर आ रहा है. जिसको लेकर सिख संगठन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. संगठन ने प्रदेश सरकार पर सिक्खों के साथ भेदभाव का आरोप लगते हुए काशीपुर से पिछले चार बार से विधायक हरभजन सिंह चीमा को मंत्री पद देने की मांग की है.
सिख संगठन के अनुसार उत्तराखंड बनने के बाद से अबतक सिख समुदाय से किसी भी विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 19 सालों में एक बार भी सिख समुदाय से जनप्रतिनिधि को को मंत्री पद नहीं दिया गया. संगठन के अनुसार प्रदेश में सिख समुदाय लगभग 35 से 40 प्रतिशत हैं. बावजूद इसके सिख समुदाय के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है. सिख संगठन ने जिले के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार चुनाव जीतने वाले हरभजन सिंह चीमा को कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है.
पढे़ं-GMVN ने केंद्र सरकार से मांगें 53 करोड़, कर्मचारी पढ़ेंगे 'अतिथि देवो भव:' का पाठ