खटीमा:त्रिवेंद्र सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतर होने का दावा करती है लेकिन हकीकत क्या है यह किसी से छुपी नहीं है. उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा शक्तिफार्म क्षेत्र में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति राज्य सरकार को जगाने के लिए और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सितारगंज विधानसभा के शक्तिफार्म क्षेत्र में एक मात्र सरकारी अस्पताल है और वहां भी सिर्फ एक ही डॉक्टर की नियुक्ति की गई है, जबकि क्षेत्र की आबादी करीब एक लाख है और इतनी बड़ी जनसंख्या पर एक मात्र एंबुलेंस है, जनता की सेवा के लिए नाकाफी है.