रुद्रपुर: सोमवार की रात से मंगलावर शाम तक ऊर्जा कर्मचारी हड़ताल पर रहे. महज 20 घंटे में ही सिडकुल क्षेत्र की तमाम फैक्ट्रियों को 4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सिडकुल पंत नगर क्षेत्र में भी 300 फैक्ट्रियों में करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
दरअसल, ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार रात से मंगलवार शाम तक हड़ताल पर रहे. हड़ताल शुरू होने के बाद से इंडस्ट्री क्षेत्र में विधुत आपूर्ति ठप हो चुकी है. ऐसे में ऊधम सिंह नगर क्षेत्र की तमाम उद्योग-धंधों को 4 करोड़ का नुकसान हुआ है. हालांकि ऊर्जा निगम की ओर से हड़ताल वापस लेने के बाद से उधोग से जुड़े हुए तमाम लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, उधम सिंह नगर के पंतनगर स्थित सिडकुल की 70 फीसदी फैक्ट्रियां बीती देर रात से जनरेटर से चलाई जा रही थीं.