खटीमा: ठंड का मौसम (The winter season) शुरू होते ही खटीमा और नानकमत्ता स्थित शारदा डैम, धौरा डैम, नानक सागर डैम और आसपास के जलाशयों में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा (Foreign guests gathering in the reservoirs) लगना शुरू हो गया है. इस बार पहाड़ों में ठंड की शुरूआत होते ही जबरदस्त बर्फबारी के कारण तराई में साइबेरियन पक्षी (siberian bird) काफी तादात में आने शुरू हो गये हैं. इन मेहमानों की रक्षा के लिए खटीमा वन विभाग ने स्पेशल टीम गठित (Khatima Forest Department constituted a special team) की है, जो इन्हें शिकारियों से बचाने के लिए इन जलाशयों के आसपास दिन-रात गश्त करेंगे.
वन अधिकारियों के मुताबिक सर्दियों के मौसम में भारी संख्या में साइबेरियन पक्षी उत्तराखंड की ओर अपना रुख कर लेते हैं. इन साइबेरियन पक्षियों का स्थानीय और शिकारी भारी मात्रा में शिकार करते हैं. पिछले साल भी बड़ी संख्या में शिकार करने का मामला सामने आया था. जिसको देखते हुए खटीमा वन विभाग अलर्ट (khatima forest department alert) है.