उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबेरिया से पहुंचने लगे विदेशी 'मेहमान', वन विभाग की टीमें मुस्तैद - Khatima Forest Department News

साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. साथ ही अवैध शिकार रोकने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है.

khatima
साइबेरियन पक्षी.

By

Published : Dec 1, 2020, 6:49 PM IST

खटीमा: साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. इन दिनों क्षेत्र में मेहमान पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. जाड़े का मौसम शुरू होते ही विदेशी पक्षियों का सीमांत क्षेत्र खटीमा के जलाशयों में विहार देखा जा सकता है. वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीमें गठित की हैं. साइबेरियन पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने के लिए बनाई गई वन विभाग की टीमें जलाशयों के किनारे सुबह- शाम और रात्रि गश्त कर रही हैं.

मीलों का सफर तय कर पहुंचने लगे विदेशी 'मेहमान'.
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, साथ ही साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र में स्थित शारदा डैम और नानक सागर डैम तथा उससे सटे हुए आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. जानकारों की मानें तो इस बार पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी के कारण तराई में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते विदेशी साइबेरियन पक्षी काफी तादाद में आने शुरू हो गए हैं. वन अधिकारियों के अनुसार ठंड बढ़ने से पक्षियों का आना शुरू हो गया है.

पढ़ें-रामनगर: एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ फेल, आरोपी पहुंचा जेल

इन विदेशी साइबेरियन पक्षियों का स्थानीय लोगों व शिकारियों द्वारा अवैध रूप से शिकार किया जाता रहा है. विगत कई वर्षों से विदेशी साइबेरियन पक्षियों की शिकार के मामले सामने आते रहे हैं. इसलिए इस साल विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा चार स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. जिसमें वन कर्मचारियों के अतिरिक्त पीआरडी के जवानों को भी शामिल किया गया है. जिनके द्वारा संदिग्ध लोगों के क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं वन विभाग द्वारा बनाई गई स्पेशल टीमों ने जलाशयों के आसपास सुबह- शाम और रात्रि गश्त करना भी शुरू कर दिया है, ताकि इन विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details