उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नदी में साइबेरियन पक्षियों का लगा जमावड़ा, सुरक्षा के लिए तैनात स्पेशल टीम - विदेशी पक्षियों का शिकार

उत्तराखंड में विदेशी मेहमान पक्षियों की आमद शुरू हो गई है. इन खास पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.

siberian-birds
साइबेरियन पक्षियों

By

Published : Dec 7, 2019, 11:06 AM IST

खटीमाःसाइबेरिया से ठंड के मौसम में हर साल हजारों मील का सफर तय कर प्रवासी पक्षी राज्य में आते हैं. इन विदेशी पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में हजारों की संख्या में आने वाले साइबेरियन मेहमान पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने सुरक्षा अभियान शुरु किया है.

चंपावत जिले के टनकपुर वन क्षेत्र में शारदा नदी तथा उससे सटे हुए आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारों की मानें तो पहाड़ों में बर्फबारी की शुरुआत होते ही विदेशी साइबेरियन मेहमान पक्षी काफी भारी तादाद में आने शुरू हो जाते हैं जो यहां आकर प्रजनन करते हैं और यहां गर्मियों की शुरुआत होते ही वापस अपने देश लौट जाते हैं.

शारदा नदी में साइबेरियन पक्षियों का लगा जमावड़ा.

पक्षियों का स्थानीय लोगों तथा शिकारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से शिकार भी किया जाता है. विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा शारदा वन रेंज में रेंजर्स महेंद्र चंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड शुरू, रक्षा मंत्री हैं मुख्य अतिथि

जिसमें वन कर्मचारियों के अतिरिक्त पीआरडी के युवा जवानों को भी शामिल किया गया है, जिनके द्वारा शारदा नहर से लगे क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही नियमित गश्त भी की जा रही है ताकि विदेशी पक्षियों को शिकार से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details