उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

इस अवसर पर नेपाल की पूर्व संघीय सांसद नीरू पाल व विधायक महेश जोशी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. पर्यटन महोत्सव के कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सुदूर पश्चिम प्रदेश की पर्यटन सम्भावनों के विकास को लेकर संयुक्त प्रयास करने की बात कही. वहीं कार्यक्रम में कोरोना की वजह से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से कम संख्या में लोग पहुंचे.

शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का आगाज
शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का आगाज

By

Published : Feb 23, 2021, 2:11 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले से लगे नेपाल कंचनपुर जिले में भीम दत्त नगर पालिका के तत्वाधान में शुक्लाफांटा राष्ट्रीय निकुंज कार्यालय परिसर में चतुर्थ शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का आगाज हो चुका है. नेपाल के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम बहादुर आले व भीम दत्त नगर पालिका महेन्दनगर कंचनपुर के मेयर सुरेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप में सात दिवसीय चतुर्थ शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. पर्यटन महोत्सव के अवसर पर नेपाल की सांस्कृतिक टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

इस अवसर पर नेपाल की पूर्व संघीय सांसद नीरू पाल व विधायक महेश जोशी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. पर्यटन महोत्सव के कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सुदूर पश्चिम प्रदेश की पर्यटन सम्भावनों के विकास को लेकर संयुक्त प्रयास करने की बात कही. चार वर्षों से भीम दत्त नगर पालिका महेंद्रनगर कंचनपुर के मेयर सुरेंद्र बिष्ट के प्रयासों से सीमान्त पर्यटन विकास को लेकर शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ें-इलाज के बाद घर पहुंची बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

साथ ही इस पर्यटन महोत्सव के माध्यम से नेपाल के शुक्लाफांटा राष्ट्रीय निकुंज को नई पहचान दिला देश व विदेशी पर्यटकों को इस वन्य जीव अभ्यारण की और आकर्षित करना है. वहीं इस कार्यक्रम में भारत से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग भी पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से कम लोग कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. जमकर नेपाल की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details