उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 8 दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

रुद्रपुर के तीनपानी के पास अज्ञात कारणों के चलते स्क्रैप, किराना और कैंटीन सहित 8 दुकानों में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे दमकल के तीन वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in shops
Fire in shops

By

Published : Dec 5, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:01 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा रोड स्थित तीनपानी के पास अज्ञात कारणों के चलते स्क्रैप, किराना और कैंटीन सहित 8 दुकानों में आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकल के तीन वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

बता दें कि, किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप, किराना और कैंटीन सहित 8 दुकानों में आग लग गई. आग लगने से दुकान स्वामियों को 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे एक दुकान में आग लगी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की दुकान भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

रुद्रपुर में 8 दुकानों में लगी भीषण आग.

पढ़ें:हरिद्वार: CM धामी का अखाड़ा परिषद ने किया जोरदार स्वागत, काशीपुर और खटीमा में सुनेंगे समस्याएं

आग लगने से सलीम अंसारी की लकड़ी की स्क्रैप के गोदाम, इलियाज की दुकान, हयात की किराने की दुकान, धर्म सिंह की कैंटीन और किराने की दुकान, दीपक भंडारी की कैंटीन, चंदा पाल की चाय और किराने की दुकान, जलीस के बिरयानी और जमीन के कबाड़ की दुकान राख हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.

अग्निशमन अधिकारी रामधारी यादव ने बताया कि 7 से 8 दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details