रुद्रपुरःउधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम को दुकानदारों का विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर टीम दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कहकर वापस लौट आई.
रुद्रपुर डीडी चौक के पास लंबे समय से अतिक्रमण कर दुकानें संचालित कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन कर रहे दुकानों को टीम ने ध्वस्त किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया गया. विरोध के तहत पुलिस-प्रशासन और दुकानदारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.