गदरपुर:कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए पूरा देश इन दिनों एकजुट है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लोगों को मदद के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कई क्षेत्रों में आवश्यक सामानों की कालाबाजारी भी हो रही है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने ऐसे व्यवसायियों को सख्त चेतावनी दी है.
ज्यादा रेट में सामान बेचने की शिकायत पर प्रशासन सख्त. लॉकडाउन के चलते लोगों को जरूरतमंद सामानों के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक का समय दिया है. सभी आवश्यक सामग्री उचित मूल्य पर खरीदारी के लिए भी छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें:विवाह समारोह में शिरकत करने आए मेहमान फंसे, स्थानीय युवाओं ने बांटी खाद्य सामग्री
वहीं कुछ व्यापारी मौके का फायदा उठाकर आवश्यक सामग्री को ज्यादा कीमत पर बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं. लोगों की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी. साथ ही कहा है कि दोबारा किसी प्रकार का शिकायत मिलने सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस के चलते जब से लॉकडाउन है तब से गरीब लोगों की मदद के लिए सभी संस्थाएं एवं एनजीओ द्वारा गरीब लोगों की मदद की जा रही है. लेकिन कुछ व्यापारी मौके का फायदा उठाकर लोगों को ज्यादा रेट में सामान बेच रहे हैं.