बाजपुर: अगर किसी इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो उसे मंजिल मिल ही जाती है. एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, उधम सिंह नगर के छोटे से गांव गूलरभोज की रहने वाली शिवानी चुग ने. शिवानी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, शिवानी चुग की जीत के बाद उत्तराखंड के युवा खासे उत्साहित हैं. वहीं, शिवानी की जीत के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है. इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से करीब 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, इसमें से करीब 66 प्रतिभागी भारत के थे.
बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में प्रतिभागी 28 मई से 28 जून तक ही भाग ले सकते थे. इस प्रतियोगिता में देश-दुनियां के लगभग 500 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया. सभी प्रतिभागियों ने कोरोना पर एक विशेष पेंटिंग बनाई थी. इस दौरान लगभग 195 प्रतिभागियों को ही चुना गया था. इसके बाद करीब 72 प्रतिभागियों ने बाजी मारी, जिसमें उत्तराखंड की होनहार शिवानी चुग ने भी अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया.
ये भी पढ़ें: चीन की कार्रवाई का विरोध जताने नीती रवाना हुए कांग्रेस सेवा दल के सदस्य