उधमसिंह नगर:लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस की स्टार प्रचारक शर्मिष्ठा मुखर्जी उधमसिंह नगर पहुंची थी. जहां उन्होंने शक्तिफार्म रुद्रपुर और दिनेशपुर बंगाली क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान शर्मिष्ठा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
आपको बता दें कि, प्रदेश की पांचो लोकसभा सीट पर मतदान पहले चरण में होगा. जिसके लिए पार्टीयों के स्टार प्रचारक अपनी-अपनी चुनावी रणनीति में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व राष्ट्रपति की बेटी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक शर्मिष्ठा मुखर्जी उत्तराखंड दौरे पर हैं. जहां वे लोगों से मुलाकात कर रही हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.