उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने BJP पर साधा निशाना, PM मोदी को बताया जुमलेबाज - Loksabha Election

लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस की स्टार प्रचारक शर्मिष्ठा मुखर्जी उधमसिंह नगर पहुंची थी. जहां उन्होंने शक्तिफार्म रुद्रपुर और दिनेशपुर बंगाली क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की.

शर्मिष्ठा मुखर्जी

By

Published : Apr 6, 2019, 1:28 PM IST

उधमसिंह नगर:लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस की स्टार प्रचारक शर्मिष्ठा मुखर्जी उधमसिंह नगर पहुंची थी. जहां उन्होंने शक्तिफार्म रुद्रपुर और दिनेशपुर बंगाली क्षेत्र में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान शर्मिष्ठा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आपको बता दें कि, प्रदेश की पांचो लोकसभा सीट पर मतदान पहले चरण में होगा. जिसके लिए पार्टीयों के स्टार प्रचारक अपनी-अपनी चुनावी रणनीति में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व राष्ट्रपति की बेटी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक शर्मिष्ठा मुखर्जी उत्तराखंड दौरे पर हैं. जहां वे लोगों से मुलाकात कर रही हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने BJP पर साधा निशाना

शर्मिष्ठा ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा बंगाली समुदाय को वोट बैंक के रूप में प्रयोग करती आ रही है, बल्कि इस समुदाय के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. जो किया वो केवल कांग्रेस सरकार ने किया.

यह भी पढ़ें- शक्तिपीठ कुंजापुरी: यहां गिरे थे देवी सती के कुंज, जानें मंदिर से जुड़ा अद्भुत रहस्य

हालांकि, इस दौरान शर्मिष्ठा ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि न अभी तक राम मंदिर बना और न ही धारा 370 हटी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते पांच सालों में केवल जुमलेबाजी ही की है. उन्होंने लोगों से हरीश रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details